तांत्रिक क्रिया के लक्षण व बचाव
तांत्रिक क्रिया के लक्षण व बचाव तांत्रिक क्रिया का तोड़ जानने के पहले हम यह जान लें कि तंत्र मंत्र से प्रभावित लक्षण कैसे होते हैं। यह हैं – काले जादू से ग्रसित व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता चाहे उसे कितनी भी दवाइयां खिला दें। उसकी आवाज भी बदल सकती है। बैठे - बैठे बिना किसी कारण के वह अत्यधिक चिल्लाने लगता है व कभी - कभी एकदम शांत हो जाता है। उसमें कभी - कभी अप्रत्याशित बल भी आ जाता है। घर में अचानक से चमगादड़ , उल्लू , बिल्ली , भंवरा या सांप घूमने लगे , घर में बिना बात के ही कलह होने लगे। दुकान या व्यवसाय में अचानक से मंदी आ जाए। घर में हर वक्त कोई ना कोई बीमार रहे या अचानक से किसी की मौत हो जाए। घर या दुकान में कोई अवांछित वस्तु जैसे शमशान की राख , कोयला का टुकड़ा , सिंदूर लगाया हुआ नींबू , जमीन में गिरे हुए सरसों के दानें आदि का पाया जाना। तान्त्रिक क्रियाओं का तोड़ १ ) गूगल में केसर और जावित्री मिला कर रख लें। अब इ...