HOROSCOPE MATCHING LOGICS ( कुंडली में गण मिलान )
राक्षस गण में जन्म लेने वाले व्यक्ति में होते हैं ये गुण ? राक्षस गण – हिंदू धर्म में शादी से पूर्व लड़का और लड़की की कुंडली का मिलान करवाना बहुत जरूरी माना जाता है। कुंडली में गुण , नाड़ी दोष और गण के मिलान पर सबसे ज् यादा ध् यान दिया जाता है। मान् यता है कि इन् हीं तीन चीज़ों पर दांपत् य जीवन का सुख और भविष् य टिका होता है। ज् योतिष शास् त्र में गण के आधार पर मनुष् य को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। ये तीन श्रेणियां देव गण , मनुष् य गण और राक्षस गण है। ज् योतिष के अनुसार गण पर ही मुनष् य का स् वभाव और उसका चरित्र निर्धारित होता है। जन् म के समय के नक्षत्र के आधार पर ही मनुष् य के गण का आंकलन किया जाता है। ज् योतिष में जन् म के समय चल रहे नक्षत्रों की भूमिका बहुत जरूरी और महत् वपूर्ण होती है। काफी हद तक आपका भविष् य आपके जन् म से संबंधित ग्रह , राशि और नक्षत्र पर आधारित होता है। ...