MAA KAVCHAM दुर्गा यंत्र कवच और नवग्रह यंत्र कवच
दुर्गा यंत्र कवच और नवग्रह यंत्र कवच! शास्त्रों में मंत्र को देवी - देवताओं की आत्मा बताया गया है और यंत्र को उनका शरीर। यंत्र कवच कैसे काम करते हैं आइए जानते हैं,ज्योतिष शास्त्र एक प्राचीन शास्त्र हैं अनेक सिद्ध महात्माओं ने लोकहित और जनकल्याण की भावना से यंत्र व मंत्र को अपनी रुचि व अनुभव के आधार पर बनाया इसमें कुछ अच्छा या बुरा विचार नहीं होता अपितु जो कुछ होता है वह साधक के विचार और भावनाएं होती हैंऔर जो कुछ साधक के मन को भाए वही सही है! दुर्गा यंत्र कवच में श्री माता काली भुनेश्वरी सरस्वती मां जगदंबा लक्ष्मी के आशीर्वाद से बनाए गए यंत्र अत्यधिक शक्तिशाली होते हैं यह यंत्र किसी भी उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं उन उद्देश्यों की पूर्ति अति शीघ्र होती है नवग्रहों की शांति करण उनके प्रभावों के अनुरूप कार्य सिद्धि के लिए यंत्र कवच का उपयोग किया जाता है जो ग्रह दुर्बल हैं उनको बल देना और जो ग्रह आपके मानसिक सभाव का धन का मान का सम्मान का क्षय कर रहे हैंउनके प्रभावों में सात्विकता लाता है नवग्रह यंत्र कवच! मन की शक्ति मन की भक्ति से...