MAA KAVCHAM दुर्गा यंत्र कवच और नवग्रह यंत्र कवच
दुर्गा यंत्र कवच और नवग्रह यंत्र कवच!
यंत्र कवच कैसे काम करते हैं आइए जानते हैं,ज्योतिष शास्त्र एक प्राचीन शास्त्र हैं अनेक सिद्ध महात्माओं ने लोकहित और जनकल्याण की भावना से यंत्र व मंत्र को अपनी रुचि व अनुभव के आधार पर बनाया इसमें कुछ अच्छा या बुरा विचार नहीं होता अपितु जो कुछ होता है वह साधक के विचार और भावनाएं होती हैंऔर जो कुछ साधक के मन को भाए वही सही है!
दुर्गा यंत्र कवच में श्री माता काली भुनेश्वरी सरस्वती मां जगदंबा लक्ष्मी के आशीर्वाद से बनाए गए यंत्र अत्यधिक शक्तिशाली होते हैं यह यंत्र किसी भी उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं उन उद्देश्यों की पूर्ति अति शीघ्र होती है
नवग्रहों की शांति करण उनके प्रभावों के अनुरूप कार्य सिद्धि के लिए यंत्र कवच का उपयोग किया जाता है
जो ग्रह दुर्बल हैं उनको बल देना और जो ग्रह आपके मानसिक सभाव का धन का मान का सम्मान का क्षय कर रहे हैंउनके प्रभावों में सात्विकता लाता है नवग्रह यंत्र कवच!
मन की शक्ति मन की भक्ति से परमेश्वरी मां दुर्गा शक्ति का आशीर्वाद सदा बनाए रखने के लिए, विशेष कार्योंकी सिद्धि के लिए वरदान है वैदिक परंपरा में यंत्रों का अत्यधिक महत्व है अच्छे मुहूर्त में विशेष पूजा द्वारा अभिमंत्रित रक्षा कवच का निर्माण बड़ी श्रद्धा के साथ वैदिक नियमों का पालन करते हुए किया जाता है !
इन दुर्गा यंत्र कवच में दुर्गा माता का एक अंश हमेशा विद्यमान रहता है ,
इन दुर्गा यंत्र कवच धारण करने के लाभ
यह आपको विपत्ति से बचाता है
मन में विद्यमान उलझन को सुलझाता है , बिगड़े काम बनाए
बुरी नजर से बचाए, टोंक से बचाएं, बुरी भावनाओं से बचाए ! नवग्रहों के बुरे प्रभाव को अच्छा करने के लिए
शुभ फल प्राप्त करने के लिए
कार्य सिद्धि के लिए
बुरी बला को दूर रखने के लिए
मन में बसे डर या वहम को दूर करने के लिए
मन की शांति के लिए
कुंडलिनी शक्ति को संतुलित करने के लिए
रुके हुए कार्यों को जल्दी संपूर्ण के लिए
समस्त कामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं
कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं !
जीवन में आने वाले संकटों को दूर कर सकते है और नवग्रहों के बुरे प्रभाव को कम कर सकते हैं !
प्राप्त करने हेतु संपर्क करें !

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें