Jai Shri Hari ( मन शांति मन्त्र )
मन शांति मन्त्र
नमस्ते ! आज हम मन को शान्ति देने वाले मंत्र के बारे में जानेगे !
यह श्री हरि विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी की आराधना मन्त्र का एक अंश है यह प्राणियों में ब्रह्मांडीय ऊर्जा का संचार करने में सहायक है !मनुष्य कल्यण के लिए अति उत्तम मंत्रो में से एक है ! यह मन्त्र आपके जीवन को हर्ष उल्लास भर देगा और जीवन की समस्यों को दूर करने की शक्ति प्रदान करेगा !
यह मन को एकाग्र कर आपके जीवन को उन्न्ति के मार्ग की और ले जायेगा ! यह आपके मन में चलने वाले विचरों के तूफान को रोकने मे सहायक सिद्ध होगा , जो आने वाले अनावश्क क्रोध को काम कर देगा !
शरीर के रोगो कम कर परम आनंद की अनुभूति देने वाला है ! सुख ,वैभव मान -सामान, और धन की वृद्धि करने वाला है ! यह मंत्र !
! '' लक्ष्मी नारयण नारयण नारयण " !!
इस मन्त्र का लगातर उच्चारण करने से श्री हरि विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है !
नोट : - जो लोगो के मन में डर बना रहता हो क्या होगा कैसे होगा कब होगा वो भी लाभ ले और जिनको गुस्सा बहुत आता हो उनके गुस्से को यह शांत करता है ! लगातार 11 बार मन ही मन में जपने से लाभ मिलेगा !
धन्यवाद !
अन्य पोस्ट देखने के लिए HOME AND ASTRO LIST , MORE POST पर क्लिक करें
कुण्डली अध्ययन के लिए संपर्क करे
श्री संत ज्योतिष ज्ञान पीठ
पंडित प्रियेश मौद्गिल
Mobile No. +91 9996391452

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें