MANTRA WITH MAA ( शरभ माला मंत्र )
संक्षिप्त शरभ पूजन : - --------------------------- ॐ गुं गुरुभ्यो नमः ॐ श्री गणेशाय नमः ॐ श्री सांब सदाशिवाय नम: ॐ ह्रीं दूं दुर्गायै नमः ॐ श्री शरभेश्वराय नम: फिर आचमनी या चमच से चार बार बाए हाथ से दाहिने हाथ पर पानी लेकर पिए ॐ आत्मतत्वाय स्वाहा ॐ विद्या तत्वाय स्वाहा ॐ शिव तत्वाय स्वाहा ॐ सर्व तत्वाय स्वाहा उसके बाद गुरु मंडल का ध्यान कर पूजन के स्थान पर पुष्प अक्षत अर्पण करे ॐ श्री गुरुभ्यो नमः ॐ श्री परम गुरुभ्यो नमः ॐ श्री पारमेष्ठी गुरुभ्यो नमः गुरु मंत्र का कमसे कम 5 बार जाप करे उसके बाद अपने आसन का स्पर्श करे और पुष्प अक्षत अर्पण करे ॐ पृथ्वीव्यै नमः अब तीन बार सर से पाँव तक हाथ फेरे ॐ श्री शरभेश्वराय नमः आत्मानं रक्ष रक्ष अब जल के पात्र को गंध लगाकर अक्षत पुष्प अर्पण करे ॐ कलश मण्डलाय नमः अब गणेशजी का ध्यान करे और पुष्प अक्षत अर्पण करे वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु में देव सर्व कार्येषु सर्वदा ॐ श्री गणेशाय नमः का 11 या 21 बार जाप करे अब भगवान शिव का ध...