कर्ज से मुक्ति पाने के आसान उपाय
कर्ज से मुक्ति पाने के आसान उपाय शास्त्रों में मंगलवार और बुधवार को कर्ज के लेन - देन के लिए निषेध किया है। मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता तथा उस व्यक्ति की संतान भी इस वजह परेशानियां उठाती हैं।जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कभी न कभी अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए कर्ज लेना ही पड़ता है। कई बार व्यक्ति कर्ज को जल्दी चुकाने की इच्छा रखता है , लेकिन कर्ज का अंत नहीं आता है। कर्ज के लेन - देन में वार का भी विशेष महत्व होता है। यदि व्यक्ति को किसी कारणवश कर्ज लेना पड़े तो वार देखकर लेना हितकर रहेगा। कर्ज को न बढने दो इसे रोज चुकाओ बिना नागा किए भजन सुमिरन करो ताकि ब्याज और मुलधन दोनो को चुका दिया जाए । ‘‘ करि रोज भजन तु भाई । कर्मो की करि लै लाई ’’ ‘‘ फसलॅ पहुंच जाय खलियान ’’ रोज़मर्रा की जिंदगी और घर - गृहस्ती के कामों के लिए इंसान कमोबेश ऋण लेता रहता है | यह कर्ज तब तक भार नहीं लगता है , जब तक वह चुक...